अभिषेक मिश्रा

चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित डंगालधौरा शिव मंदिर के बगल बीसीसीएल के बंगलो का ताला तोड़ बीसीसीएल कर्मी चंद्रशेखर सिंह उर्फ पिंटू के द्वारा जबरन कब्जा में लिया गया है।

ई जे एरिया भौंरा में डिप्टी फाइनेंस मैनेजर पद पर कार्यरत धर्मा पदो गोराई ने आरोप लगाया कि दुर्गा पूजा के दौरान अपने बेटे के एडमिशन कराने पत्नी के साथ उड़ीसा गए हुए थे।तथा अपनी घर की चाबी अपने नजदीकी योगेंद्र कुमार को दे कर गए थे।

जो छठ पूजा के कारण अपने गांव चले गए थे इसी का फायदा उठा जयरामपुर में जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत बीसीसीएल कर्मी के द्वारा बीसीसीएल आवास बी टाइप अपने नाम करवा बंगलो में लगा ६ताला को तोड़कर घुस गया।

आज सुबह जब बंगलो ने रह रहे श्री गोराई जब अपने पत्नी साथ सुबह बंगले पर पहुंचे तो पाया कि ताला टूटा है और समान बिखरा पड़ा है।होहल्ला होने पर जानकारी मिली कि चंद्रशेखर सिंह के द्वारा ताला तोड़ बंगलो में घुसा गया है। जब इस घटना की क्षेत्र में चर्चा है कि कतिपय नेताओं के द्वारा यह खेल खेला गया है।

वहीं सूचना पर सुदामडीह पुलिस बंगलो पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

वही भुक्तभोगी श्री गोराई ने कहा कि बरारी के एजेंट एस के सिन्हा के द्वारा अलॉटमेनट आवास बी टाइप में किया गया है लेकिन जबरन किसी के बहकावे में आकर भी इस घटना को अंजाम दिया है। जो कही से उचित नहीं है। कहा की मेरे घर में रखा हुआ कीमती सामान भी गायब है।उन्होंने कहा कि बीने सोचे समझे अलॉटमेंट कैसे किया गया जब की मेरे नाम से उक्त बंगला अलॉटमेंट किया गया है मुझे सूचना देने के जरूरत थी।

वहीं इस मामले को लेकर ई जे एरिया महाप्रबंधक तथा एरिया १० कहाप्रबंधक को इसकी जानकारी दी गई है जिनके द्वारा जांच पड़ताल की जा रही।
समाचार लिखे जाने तक कोई आवेदन सुदामडीह पुलिस को नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *