अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बीसीसीएल के सुदामडीह एएसपी कोलियरी पैच 2 में आउट सोसिंग के बीच पड़े सुदामडीह थाना बस्ती के ग्रामीणों का गैस रिसाव से लोगों का दम घुट रहा है, वही हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरारें पड़ गई है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बीसीकेयू के बैनर तले सुदामडीह 5 नम्बर न्यू रेलवे साइडिंग का चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन व प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की । तथा धरना पर बैठ गए। आंदोलन का नेतृत्व करते हुए यूनियन के संयुक्त सचिव गौतम कुमार रवानी ने कहा कि एएसपी कोलियरी सुदामडीह फायर पैच 2 के बीच में अग्नि प्रभावित क्षेत्र सुदामडीह थाना बस्ती के ग्रामीणों को पुनर्वास करने की माँग को लेकर ई जे एरिया महाप्रबंधक, एएसपी कोलियरी परियोजना पदाधिकारी को बार बार पत्र प्रेषित किया गया है। परन्तु प्रबंधन द्वारा बराबर टाल मटोल की नीति अपनाई जा रही है। जबकि थाना बस्ती के ग्रामीणों के घरों में ब्लास्टिंग से दरारें पड़ गई है।
गैस रिसाव के कारण लोगों का दम घुट रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंदोलनकारी यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता की गई। परंतु वह नहीं माने। जिसके बाद शुक्रवार को 11 बजे ई जे एरिया महाप्रबंधक से वार्ता करने के लिए तिथि निर्धारित किया गया। जिसके बाद धरना प्रदर्शन वापस ले लिया गया। धरना प्रदर्शन में गौतम कुमार रवानी,सुषमा देवी, बबिता देवी, गीता देवी, बदुली देवी, मीना देवी,कलावती देवी, लक्ष्मी देवी, आशा देवी,संतोषी देबि, पूनम देवी, अनिता देवी,गंगा देवी, माधुरी देवी ,शांति देवी,अंगूरी देवी,सुमन देवी आदि उपस्थित थे।
