धनबाद । गोविंदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धनबाद जिले के गोविंदपुर जंगलपुर स्थित इजराइल अंसारी के मकान में छापामारी कर अवैध नकली लॉटरी टिकट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया । छापामारी में पुलिस को 50 लाख की अवैध नकली लॉटरी टिकट, 13 प्रिंटर मशीन, दो लैपटॉप, चार पेपर कटिंग मशीन, लॉटरी टिकट पंच करने वाला दो बड़ा स्टेपलर, एक प्लैटिना मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल फोन भी बरामद किया है । पिछले दो-तीन माह से यहां लॉटरी छापा जाता था, जिसे धनबाद, मधुपुर, देवघर, बंगाल समेत विभिन्न क्षेत्रों में खपाया जाता था । पकड़े गए सभी पांचो व्यक्ति मधुपुर देवघर जिला के रहने वाले हैं । गोविंदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार पांचो अपराधियों को जेल भेज दिया है । गुरुवार को डीएसपी शंकर कामती एवं पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी । डीएसपी ने बताया कि ए फोर साइज के पेपर में छपा हुआ लॉटरी का कुल टिकट 50 हजार है । प्रत्येक पेज पर 10 टिकट अर्थात 5 लाख लॉटरी बरामद हुआ हैं । वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना और निर्देश पर गोविंदपुर पुलिस ने एक टीम गठित कर इस मामले में छापामारी की थी ।छापामारी टीम में गोविंदपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, एसआई संगीता कुमारी रजवार, प्रकाश कुमार, गिरधारी कुमार साव, संतोष कुमार सिंह ,मुकेश कुमार सिंह, निर्मल कांत आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल थे । पुलिस अवर निरीक्षक संगीता कुमारी रजवार के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 528/ 25 दर्ज की गयी है । पुलिस ने मो शाहिद, पनाकोला, थाना मधुपुर, देवघर, शाहरुख खान सिलगड़िया, धमनी, बुढ़ई देवघर, मो अकबर अली खलासी मोहल्ला मधुपुर, देवघर , केशर अंसारी पनाकोला, मधुपुर एवं मो जानू पनाकोला, मधुपुर देवघर शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *