अभिषेक मिश्रा

चासनाला । कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की अहले सुबह दामोदर नदी के मोहनबनी मुक्ति धाम घाट पर सीतानाला,अमलाबाद दामोदर नदी घाट, चासनाला स्थित सूर्य मंदिर दामोदर नदी घाट पर पूर्णिमा स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की जनसैलाब उमड़ पड़ी। लोगो ने दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगा कर भगवान सूर्य देव को जल अर्पित कर पूजा अर्चना की। वहीं शमशान काली मंदिर,बजरंग बली मंदिर, शिव मंदिर में महिलाओं,बच्चों व पुरुषों द्वारा पूजा अर्चना कर सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस दौरान सुबह चार बजे से ही झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग ,डीनो उबली से लेकर चांदनकियारी मुख्य मार्ग घंटों जाम लगा रहा।

इधर सुदामडीह थाना प्रभारी भी राहुल कुमार सिंह दलबल के साथ स्थिति समाभलने में जुट हुए थे।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की भाती इस वर्ष भी मेले का आयोजन तथा आओ श्याम भक्त मंडली द्वारा खीर प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया गया।
मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मौसम महंती,पार्षद चंदन महतो,पिंटू साव, सुरेन्द्र साव,योगेंद्र महतो, अजय शर्मा,राकेश ठाकुर, मेन बाउरी,विमल चक्रवर्ती,दीनबंधु महतो,सुधीर पासवान, राजेश प्रसाद, उमेश यादव,प्रेम सिंह , तथा श्याम भक्त मंडली के, विपिन राठी, अशोक राय, राजकुमार,उत्तम भगत, गोकुल ठाकुर,गणेश विश्वकर्मा, मोहन यादव,कन्हैया सिंह सेवा में लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *