अजय कुमार जीतू
कतरास । 6/10 के ग्रामीणों को मुदीडीह कोलियरी के कोल डंप में अविलंब लोकल सेल चालू कराकर स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने की मांग को लेकर 26 जुलाई को सिजुआ महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे । उक्त बातें 6/10 ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सिजुआ में प्रेस वार्ता के दौरान संघ के नेतृत्वकर्ता दिनेश पासवान ने कहा। पासवान ने बताया कि अगर प्रबंधन समय रहते यहाँ लोकल सेल यदि चालू नही करवाती है तो बाध्य होकर 26 जुलाई को सिजुआ महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद 28 जुलाई को हिलटॉप राईज आउटसोर्सिंग कम्पनी का चक्का जाम करने की घोषणा की।
मौके पर सन्नी पासवान, शहवाज आलम, रोहित गुप्ता, चंदन पासवान, कुंदन कुमार, मनोज यादव, अनिल कुमार, प्रदीप चौहान, मोती चौहान, फूलेंद्र चौहान, शकुंतला देवी, रीता देवी, कविता देवी, कलावती देवी, सोनिया देवी, सोना देवी, सावित्री देवी, सुमा देवी, शांति देवी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
