निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । गांधी मैदान में भव्य डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया गया है। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह के ने वार्ड पार्षद सजल की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मेला आयोजन ने मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल एवं जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह को माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर बिरेन्द्र मंडल ने कहा कि इस प्रकार के मेला लगाने से जहां एक ही जगह जरूरत के अधिक से अधिक घरेलु उपयोग के सामग्री मिल जाते हैं। वहीं मेले में लोगों का मनोरंजन भी होता है।
कुछ देर के लिए ही सही मगर लोग व्यस्त माइंड को राहत दे पाते हैं। सभी जामताड़ा वासीयों को मेले का आनंद लेने का अग्रह किया। मेले में अनेक प्रकार के दुकान लगे हैं, साथ ही कई प्रकार के आनंदमयी झूले लगे हैं। जिले वासी शांतिप्रिय ढंग से मेले का आनन्द लेकर मेला आयोजक को सहयोग करें। अगर जामताड़ा वासीयों का मेला लगाने वाले आयोजकों के प्रति सहयोग रहेगा तो आने वाले समय में निश्चीत रुप से फिर से मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले के आयोजक से आग्रह करते हुए कहा आप मेले में आने वाले लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री देकर लोगों को सहयोग करें।
एक दुसरे के सहयोग से मेला सम्पन्न होगा।।मौके पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण शहर में इस तरह के मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस तरह के मेला का आयोजन होने से शहरवासियों एवं बच्चों में खुशी का माहौल है। मेला में टावर झुला, ब्रेक झुला, चांद तारा झुला, नाव झुला, मिक्की माउस जैसे बच्चों के मनोरंजन की व्यव्स्था की गई है। मौके पर जिला महामंत्री प्रवास हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, पिंटू गुप्ता, मनोज गोस्वामी, न्रीपेन सिंह, देवेंद्र नायक, चंदन राउत, बृजेश राउत, ओमप्रकाश मंडल सहित भारी संख्या में मेला प्रेमी उपस्थित थे।
