100 से अधिक बच्चे सम्मानीत
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, इचाक के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के निजी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डूमरौन स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद भगत, विशिष्ट अतिथि जिला सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा एवं जिला संगठन मंत्री मधुसूदन मेहता शामिल हुए। इस समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक मेहता एवं मंच संचालन प्रखंड सचिव विकास कुमार पाण्डेय ने किया।
समारोह में विभिन्न निजी विद्यालयों के 100 से अधिक प्रतिभावान बच्चे एवम उनके माता-पिता शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वोत्तम शिशु विद्या मंदिर बोंगा के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद मेहता, विद्या निकेतन स्कूल अलौंजा के प्राचार्य राकेश सिंह, प्रज्ञा मिडिल हाई स्कूल बोंगा के प्राचार्य अमरदीप कुमार, नेशनल फ्लावर पब्लिक स्कूल कवातू के प्राचार्य रविंद्र कुमार, एंजेल किड्स स्कूल मनाई के प्राचार्य प्रकाश प्रजापति, सेवन हिल्स पब्लिक स्कूल धवैया के प्राचार्य पंकज सिंह, बचपन विद्या मंदिर इचाक मोड के प्राचार्य अजय गुप्ता, शिशु विद्या मंदिर कारीमाटी के प्राचार्य महेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
साथ ही संगठन के प्रखंड कोषाध्यक्ष एवं एम• जी• एम• पब्लिक स्कूल, डुमरौन के प्राचार्य लक्ष्मण किशोर मेहता निदेशक रामदीप कुमार एवं इस विद्यालय के सभी शिक्षक गणों का कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।
सम्मान पत्र प्राप्त करने वालों में प्रत्येक निजी विद्यालयों से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चे सम्मिलित हुए। इस सम्मान समारोह में विद्या निकेतन स्कूल अलौंजा से उपासना कुमारी 95% दिव्या कुमारी 92% संदीप कुमार 94% एम• जी• एम• पब्लिक स्कूल डुमरौन से लक्ष्मण कुमार मेहता 93% आयशा खातून 91% मोनिका मेहता 87% प्रज्ञा मिडिल हाई स्कूल बोंगा से प्रीति कुमारी 93% करीना कुमारी 90% संजू कुमारी 81% शिशु विद्या मंदिर कारीमाटी से संदीप कुमार मेहता 88% अंशु कुमारी 85% नेहा कुमारी 84% नेशनल फ्लावर पब्लिक स्कूल कवातू से अमर कुमार 89% सुदीप कुमार 87% बबन कुमार 84%
डेवलप पब्लिक स्कूल बरकाखुर्द से तनु कुमारी 90% अभय कुमार 88% रूपा कुमारी 83% मधुसूदन हाई स्कूल से पल्लवी कुमारी 88% रुचिका शर्मा 86% कंचन कुमारी 85% एंजल किड्स स्कूल मनाई से कोमल कुमारी 82 % रजत तुरिया 79% लक्ष्मी कुमारी 74% सर्वोत्तम शिशु विद्या मंदिर बोंगा से सचिन प्रजापति अंशु कुमारी करण राज आदि बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन के विभिन्न वक्ताओं द्वारा इन होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
