गिरिडीह । टुंडी रोड के डाड़ीडीह में सेंट्रल जेल गिरिडीह के जेलर के वाहन पर दिनदहाड़े अपराधियों ने चलाई गोली । घटना में बाल-बाल बचे जेलर प्रमोद कुमार । बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेलर अपनी टाटा सुमो गाड़ी से कोर्ट जा रहे थे । इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डाडीडीह पुल के समीप अपराधियों ने कार पर 3 राउंड फायरिंग कर दी । कार में जेलर समेत 3 लोग सवार थे । घटना में सूमो सवार सभी लोग सुरक्षित हैं ।

वही फायरिंग के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई । घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय राम घटनास्थल पर पहुंचे व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया । वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मी स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेने की बातें कह रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *