निशिकांत मिस्त्री
आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल दुमका लालचंद डाडेल के जामताड़ा आगमन पर परिसदन में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत
जामताड़ा । आज आयुक्त, संताल परगना प्रमंडल, दुमका लालचंद डाडेल के जामताड़ा आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारयों ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। इस दौरान आयुक्त लालचंद डाडेल ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय अधिकारियों से जिले में विकास कार्यों एवं विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा कर विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
