निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी मैदान के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद वीरेंद्र मंडल ने सम्बोधन करते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण भारतीय राजनीति के वो अद्भुत व्यक्तित्व थे जिन्होंने देश में जन-जन के भीतर लोकतंत्र की चेतना जगाई। उन्होंने अन्याय, भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के विरुद्ध जो आंदोलन किया, वह आज भी हमें प्रेरणा देता है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज में पारदर्शिता और जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए। मौके पर 74 चेतना मंच के पशुपति देव ने कहा कि आज अफसोस की बात है कि जिला गठन के 24 वर्ष बाद भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा की स्थापना नहीं हो सकी है। पूर्व में गांधी मैदान के कोने में उनका वैदिक स्थल था, जिसे भी हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन के कारण सत्ता परिवर्तन की लहर चली और कांग्रेस का सफाया हुआ, विपक्ष को सत्ता में आने का अवसर मिला, परंतु आज जयप्रकाश नारायण को याद करना तो दूर, उनके नाम की जमीन तक गायब हो गई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
