धनबाद । सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती डायरिया से पीड़ित मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार में कोई कोताही नहीं बरतने का सख्त निर्देश देते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों को कई निर्देश भी दिए। कार्यालय में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्था का ब्यौरा भी लिया।
