निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर प्रखंड अंतर्गत सोनबाद पंचायत के पंचायत सचिव सनाउल अंसारी की सेवानिवृत्ति पर पंचायत भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीपीआरओ पोद्दार पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदा कर उनके योगदान को सलाम किया। मुखिया निर्मल सोरेन की अगुवाई में आयोजित इस समारोह में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और उपहारों के साथ उनका सम्मान किया। सनाउल अंसारी ने वर्षों तक पंचायत के विकास के लिए काम किया। उन्होंने आम लोगों की समस्याओं को न केवल सुना बल्कि उनका समाधान भी किया। लोगों से उनका गहरा जुड़ाव ही रहा कि आज विदाई के इस मौके पर पूरा पंचायत परिवार भावुक दिखा। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने हमेशा पंचायत के विकास के लिए काम किये हैं, हर समय लोगों के साथ खड़े रहे। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। मुखिया निर्मल सोरेन ने कहा कि सनाउल अंसारी का योगदान पंचायत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा। उन्होंने सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की है। सेवानिवृत्ति के इस मौके पर पंचायत भवन में एक बार फिर साबित हो गया कि सच्ची सेवा कभी भुलाई नहीं जाती। ग्रामीणों ने भावुक शब्दों में उनके प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया। सेवा और समर्पण की कहानी लिखने वाले सनाउल अंसारी को सोनबाद पंचायत ने दिल से सलाम किया। एक ऐसा अधिकारी, जिनकी कमी पंचायत में लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
