निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरि मोहन मिश्रा ने वोकल फॉर लोकल अभियान के अंतर्गत खादी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मिहिजाम स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार से खादी वस्त्रों की खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने और खादी पहनने के लिए प्रेरित किया।गांधी जयंती पर मिश्रा ने कहा कि खादी सिर्फ एक वस्त्र नहीं बल्कि स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी अपनाओ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का दिन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम बढ़ाने का अवसर है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में खादी व स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और स्थानीय कारीगरों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो। इस अवसर पर हरि मोहन मिश्रा ने मिहिजाम में भारतीय जनता पार्टी के पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को खादी वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक पार्टी और राष्ट्रहित में कार्य किया है, उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस सम्मान समारोह ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया। खादी वस्त्र खरीदारी और सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता काजू शर्मा, तेज प्रसाद सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने खादी पहनकर गांधी जी के आदर्शों को नमन किया और यह संकल्प लिया कि वे समाज में स्वदेशी के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे।कार्यक्रम के अंत में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें मिश्रा ने कहा कि खादी, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की महत्ता को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था कि भारत के गांव-गांव में उद्योग फले-फूले और देशवासी आत्मनिर्भर बनें। आज प्रधानमंत्री मोदी उसी सपने को साकार करने में जुटे हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खादी वस्त्र खरीदने का संकल्प लिया और वोकल फॉर लोकल अभियान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और खादी को लेकर स्थानीय स्तर पर एक नई चेतना का संचार हुआ।
