निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । दुसरे का जमीन और मकान का फर्जी मालिक बनकर ठगी करने वाले गिरोह का जामताड़ा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना कांड सं0- 102/25, दिनांक 11.08.2025 धारा-6 (2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/61(2) 65 BNS.दर्ज कर गिरोह के एक महिला समेत छः सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला के बैंक खाते में सभी ने मिलकर 84 लख का भुगतान लिया था। जब खरीदार को ये लोग मकान नहीं दिला पाए उसके बाद उस ठगी का एहसास हुआ और उसने जमताडा थाना में इसकी शिकायत की जिसके आधार पर इन सभी को गिरफ्तार किया गया। ममले का खुलासा एसपी राज कुमार मेहता ने जामताड़ा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया, एसपी ने बताया कि देवघर जिले के चित्रा थाना के गढ़वाल निवासी मुकेश रवानी को जामताड़ा स्टेशन रोड स्थित एक मकान दिखाया गया। मुकेश को वह घर पसंद आया और 89 लख रुपए में तय हुआ इस पूरे प्रकरण में घनश्याम महतो और विक्रम महतो के द्वारा या खेल शुरू किया गया था और विक्रम महतो के द्वारा मामले में अभियुक्त पंचांग दास को घर का मालिक समीर सरकार बनाकर तथा टुंपा सरखेल एवं परिमल बावड़ी को बेटा और बहू बनकर तथा जीसू सरकार को पोता बनाकर खरीदार से मुलाकात करवाया उसके बाद 84 लख रुपए टुंपा सरखेल के खाते में रकम जमा कराया गया था।
₹500000 जीसू सरकार के खाते में भेजा गया उसके बाद पंचानन के खाते में 1575000 घनश्याम महतो के खाते में 27 लाख 76000 विक्रम महतो के खाते में 585000 तथा परमल बावरी के खाते में 5 लाख 7 000 भेजा गया इसके अलावा 2956000 की नगद निकासी कर सभी लोगों ने आपस में बंटवारा कर लिया।
एसपी ने बताया कि क्योंकि मकान का मालिक समीर घोष जामताड़ा में रहते थे जिसके वजह से यह सभी षड्यंत्रकारी घर दिलवाने में असमर्थ थे और लगातार खरीदार सुरेश रवानी को यह लोग टाल मटोल कर रहे थे जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो इस बात की शिकायत की जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी बच्चों को गिरफ्तार किया गया है सोमवार को सभी का मेडिकल जांच कर कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है।
