निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद एवं पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता द्वारा जामताड़ा नगर क्षेत्र एवं मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों का अधिकारियों संग निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त रवि आनंद ने पूजा पंडाल की व्यवस्था, मजबूती, सीसीटीवी सर्विलेंस आदि बिंदुओं का अवलोकन किया। उन्होंने फर्स्ट एड की उपलब्धता, अग्निशामक उपकरणों की कार्यशीलता, विद्युत तारों की सुरक्षित और पर्याप्त ऊंचाई पर वायरिंग आदि की निगरानी रखने का निर्देश दिया, ताकि कोई अनहोनी न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल आयोजक यह सुनिश्चित करेंगे स्वयंसेवक निर्धारित ड्रेस व आई-कार्ड के साथ तैनात रहें, जिससे भीड़ प्रबंधन में सुविधा हो। वहीं उपायुक्त ने एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट को स्पष्ट और सुगम रखने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो। इसके अलावा उन्होंने यातयात प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाएं। प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करें, ताकि दुर्गा पूजा सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
वहीं पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि वे भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवशयक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और यह ध्यान रखें कि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था संबंधी स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने यातयात प्रबंधन को लेकर जगह जगह यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, बाइक पेट्रोलिंग आदि माध्यम से ट्रैफिक नियंत्रण की बात कही।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय के अलावा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
