अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह मोहन बाजार स्थित यंग एसोसिएशन के द्वारा दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा की मूर्ति का स्थापना किया गया है। जहाँ रविवार को शष्टि पूजा की वेल वरण के साथ माँ का पट खुलते ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
वही समिति के अध्यक्ष प्रभाष अग्रवाल ने बताया की मंदिर में ही माँ अष्टभुंजी दुर्गा का स्थापना वर्ष 2004 में हुई है।जहाँ २४घंटे अखंड ज्योति जला करती है तथा सुबह शाम माता रानी का भोग लगाया जाता है। सुबह शाम आरती के समय भक्तों की भीड़ जुटा करती है।
यंग एसोसिएशन पूजा समिति के अध्यक्ष प्रभाष कुमार अग्रवाल, सचिव राजेश साव, महासचिव व कोषाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, मेला मंत्री आनंद कुमार, मो. तारिक, सीडी मिश्रा, विनोद पाठक, रमेश अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, राजेश अग्रवाल आदि विधि व्यवस्था संभालने में जुटे हुए है।
