कुमार अजय

शिक्षा से ही समग्र विकास संभव – डॉo रविंद्र

धनबाद । आज संकल्प एजुकेशन की नई शाखा का शुभारंभ जय धरती मां फाउंडेशन धारजोरी (भूली) धनबाद में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वियट लाइफ के संस्थापक डॉ रविंद्र विश्वकर्मा जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद एवं संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया । उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर रविंद्र विश्वकर्मा ने कहा की शिक्षा से ही मानव का समग्र विकास संभव है।शिक्षा एक ऐसी चीज है जो रोटी कपड़ा और मकान से भी श्रेष्ठ होती है। इस संस्थान में अब भूली एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों से छात्र-छात्राओं का नवोदय ,नेतरहाट, सैनिक, इंदिरा आवासीय आदि विद्यालय की तैयारी कराई जाएगी। इस अवसर पर जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रंजीत कुमार ,कार्यक्रम पदाधिकारी शमशेर अली, जनजातीय कल्याण पदाधिकारी सुधीर हेंब्रम, मीडिया प्रभारी कुणाल रंजन सिंह, सदस्य इसरार अंसारी, रामजी भाई, सूरज कुमार ,श्वेता मुर्मू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *