झरिया । रविवार की देर रात लगभग 12 बजे बोरागढ़ थाना क्षेत्र के भूतगढ़िया स्थित भुइया बस्ती के गणेश भुइया (22) को चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई ।घटना की सूचना मिलते ही बोरागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार ने घायल को टाटा हॉस्पिटल ले गया। जहां से स्थिति नाजुक देख उसे धनबाद भेज दिया गया है। जहां उसकी मौत हो गई है। बोरागढ़ प्रभारी ने एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध बताया जाता है कि बस्ताकोला चांदमारी के रहने वाले गणेश भुइया अपने ससुराल भूतगढ़िया बस्ती आया था। किसी के साथ बह्स हुआ था। जिसके बाद उसके ऊपर भुजाली से हमला कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया ।
