अभिषेक मिश्रा
चासनाला । आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पाथरडीह नगर इकाई की ओर से रविवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए। पथ संचलन की शुरुआत पाथरडीह अजमेरा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से शुरू हुई,जो पाथरडीह, सुदामडीह, सवाल डीह वस्ती, लोकोबाजार, मोहनबाजार होते हुए पुनः वापस पाथरडीह अजमेरा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंचा।
संघ के रणधीर सिंह ने कहा की 1925 की विजया दशमी के दिन संघ की स्थापना हुई थी. तब से संघ समाज को संगठित कर व्यक्ति निर्माण व राष्ट्र के उत्थान का कार्य कर रही है। विजयादशमी का पर्व सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक है। पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने , स्वदेशी उत्पादों का उपयोग और सामाजिक परंपराओं का संरक्षण पर बल दिया।भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय दास ने कहा की संघ के उदेश्य सांगठित हो संघ समाज को संगठित कर राष्ट्र के उत्थान क़े कार्य कर सकते है । मौके पर अभिषेक पाण्डेय,उचित महतो, रतन पाल, सिंह,सत्यजीत सिंह, सोनू, गौरव, आदि उपस्थित थे।
