अभिषेक मिश्रा
चासनाला । आज दिनांक 28 सितंबर 2025 झारखंड मुक्ति मोर्चा के बेनर तले झरिया विधानसभा डिगवाडीह मदन राम के आवासीय कार्यालय में शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया आए हुए अतिथियों ने भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं उनके जीवन के महान संघर्षों का व्याख्यान किया जिसने बताया गया कि हमारे देश के वीर शहीदों के बलिदान से ही हमारे देश को आजादी मिला आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर के उपाध्यक्ष मदन राम धनबाद महानगर के संगठन सचिव शिवकुमार यादव ,आदित्य नारायण, भगवान सिंह, दिनेश खरवार ,राजेश राम ,बोलाई सिंह, महेंद्र कुमार, अहमद अंसारी, जसीम अंसारी, दिलीप साव, अनवर अंसारी, तारकनाथ मुखर्जी ,शबनम परवीन ,इम्तियाज अंसारी , टरना अंसारी, मुन्ना खरवार ,नेबू प्रमाणिक, शमशाद खान संगठन सचिव युवा मोर्चा, डब्लू अंसारी आदि लोग उपस्थित थे ।
