निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने जिले के कुंडहित प्रखंड में आदि कर्मयोगी अभियान रिस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत चल रहे आदि सेवा पर्व की समीक्षा के क्रम 02 आदि सेवा केंद्र क्रमशः बरमेसिया एवं धेनुकडीह का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों संग संवाद कर आदि सहयोगी के रूप में सभी को मिलजुलकर अपने गांव की समस्याओं को चिन्हित करते हुए विलेज एक्शन प्लान बनाने के लिए अपील किया। इस दौरान उपायुक्त ने कुर्सी पर बैठने के जगह ग्रामीणों संग दरी पर ही बैठे एवं लोगों को अभियान के प्रति मोटिवेट किया। इस दौरान ग्रामीणों में अभियान के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा, कई महिलाओं ने अभियान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। उपायुक्त ने सभी से मिलजुलकर योजनाओं को चुनने एवं बेहतर एक्शन प्लान तैयार करने में सहयोग का अपील किया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हमने जिला के आदिवासी बहुल 480 गांवों को शामिल किया है। सरकार की योजना है कि चिन्हित गांवों में ग्रामीणों के द्वारा ही विकास योजनाओं को चुना जाएगा, जिसका विलेज एक्शन प्लान तैयार करेंगे और आगामी 02 अक्टूबर को सभी चिन्हित गांवों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन में उक्त योजनाओं को पारित किया जाएगा। आने वाला समय में सरकार द्वारा उक्त योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु हमे निर्देश देगी। दूसरा यह है कि हम लोगों को प्रत्येक चिन्हित गांवों में आदि साथी, आदि सहयोगी एवं आदि कर्मयोगी चिन्हित किए जायेंगे, जिसमें से आदि साथी और आदि सहयोगी गांव के ही वॉलेंटियर होंगे जो प्रशासन के साथ मिलकर गांव के विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *