धनबाद । गोविंदपुर थाना कांड संख्या 233/22 में धनबाद के चर्चित कोल व्यवसाई,उद्योगपति सह भाजपा नेता मैनेजर राय को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सूत्रों ने बताया कि मैनेजर राय से पुलिस पूछताछ कर रही है।सूत्रों की माने तो आवश्यक कार्रवाई करने के पश्चात पुलिस मैनेजर राय को कोर्ट में पेश करेगी।यहां बता दें कि शिवम हार्ड कोक के राकेश कुमार ने जून महीने में एक निजी चैनल के अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के विरुद्ध गोबिंदपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था।इसके बाद पिछले दिनों धनबाद पुलिस ने रांची से अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया था।अरूप के बाद पुलिस ने मैनेजर राय को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है की धनबाद पुलिस ने मैनेजर राय को बंगाल के एक होंटल से गिरफ्तार किया है।
