निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । चित्तरंजन रेल नगरी के एरिया 4 सामुदायिक भवन में आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से सुरेंद्र सिंह छाबड़ा को सभापति चुना गया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा की विगत दिनों समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की बाजार की दयनीय स्थिति एवं चिरेका प्रशासन से अपनी समस्या का समाधान का उल्लेख करते हुवे ट्रेडर में एकता ओर अनुशासन में जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस नई पीढ़ी के युवाओं के साथ अनसुलझे कार्यों को करने में कामयाब होंगे। इसके अलावे 26 सदस्यों की कार्यसमिति और 11 कार्यकारी सदस्य का भी गठन किया गया।
बैठक को रमन बरुवा, पार्थ सारथी मंडल, बाटुल मदन गुप्ता, एवं जय चक्रवर्ती ने संबोधित करते हुवे एकजुट होकर काम करने की जरूरत है जैसे बातों से ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर चिरेका के ए डी जी एम श्री बिशुकर्मा उपस्थित थे।
