रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के मंगूरा पंचायत अंतर्गत निचली जमुआरी गांव के सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। गांव में देवी मंडप से लेकर महेंद्र यादव के घर तक और मेघलाल ठाकुर के घर से जमुआ जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं और बारिश की पानी से कीचड़मय हो गया है। उस पर पैदल भी चलना मुश्किल है। सड़क की ऐसी दुर्दशा से ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में जमुआरी गांव का संपर्क जमुआ घाघरा, मेढ़कुरी समेत दर्जनों गांव और झुमरा बाजार से संपर्क टूट गया है। किसानो को भी अपने खेत खलिहान जाने तथा अपने फसल को बेचने के लिए बाजार जाने में काफी परेशानी होती है। वहीं बच्चों को विद्यालय जाने में भी कई समस्या का सामना करना पड़ता है। कीचड़ से कई बार उनके यूनिफॉर्म गंदे हो जाते हैं तो कीचड़ में साइकिल फंस जाता है। सड़क की ऐसी दुर्दशा देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया। ग्रामीण मेघलाल ठाकुर, प्रदीप गिरी, नन्हकू रजक ने बताया कि इस सड़क पर वर्ष 1995 में मिट्टी मोरम और एक पुलिया का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद देखरेख के अभाव में सड़क की स्थिति जर्जर होती गई
कई मुखिया आए और चले गए, कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन सड़क निर्माण का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ। विरोध प्रकट करने वालों में खिरोधर ठाकुर, बालेश्वर मेहता, केदार महतो, नेमीचंद मेहता, मेघनाथ यादव, परमेश्वर गिरी, रीना देवी, राधा देवी, वैजयंती देवी, आरती देवी, रेखा देवी, सितवा देवी, संगीता देवी, गौरा देवी, भीम गिरी, रामानंद गिरी समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल है।
सड़क नहीं बना तो वोट वहिष्कार करेंगे ग्रामीण:
ग्रामीणों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण गोलबंद होकर आगामी पंचायती राज चुनाव और लोकसभा चुनाव का वोट वहिष्कार करेंगे।
क्या कहते हैं मुखिया
इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया मीना देवी ने बताया कि निचली जमुआरी गांव में प्रावि जमुआरी के पास और गिरी टोला में पीसीसी पथ निर्माण की स्वीकृति हो गई है। लेकिन फंड में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण पथ निर्माण प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने वाले सड़क की स्थिति दयनीय है और इसकी लंबाई लगभग एक किमी से अधिक है। इसके लिए विधायक अमित कुमार यादव ने शीघ्र सड़क निर्माण का आश्वाशन दिया है।
