अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना के लोकोबाजार स्थित सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान शनिवार की सुबह लगभग 9बजे के आसपास चासनाला निवासी लालदेव कुम्हार की बाइक संख्या जे एच 10बी पी/5689 एक्सप्लेंडर चोरी चली गई। वही लालदेव कुम्हार ने बताया की मै शनिवार को सब्जी खरीदने बाइक खड़ा कर गया था।लौटकर देखा मेरी बाइक अपने जगह पर नहीं थी।काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चल सका जो ब्लू और ब्लैक रंग की थी। इस चोरी की घटना की शिकायत सुदामडीह पुलिस को कर दी है।
