निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । झारखंड आयुष विभाग के निदेशक के निर्देश के आलोक में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, जामताड़ा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सदर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में जिले के छह प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में पी वी टी जी एस पहाड़िया समुदाय के लोगों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सदर प्रखंड के शिवलीबाड़ी पंचायत के केवटजाली गांव में तैयार किए गए रोस्टर के अनुसार चिकित्सक डॉ. नवाज मियां और डॉ. सैकत सरकार की देखरेख में इन कैंपों का संचालन किया गया। इस दौरान विशेष रूप से किशोर बालिकाओं और महिलाओं को सेनिटरी पैड, अंडरगारमेंट्स, औषधि का वितरण किया गया। साथ ही स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली अपनाने को लेकर जानकारी भी दी गई।
कैंप में दर्जनों लाभुकों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और व्यक्तिगत साफ-सफाई से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
आयुष विभाग का कहना है कि ऐसे कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं-बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कारगर साबित होंगे।
इस मौके पर शिवलीबाड़ी मुखिया शिवधन हांसदा, पंचायत सचिव सबीना खातून, स्वास्थ्य सहिया, समाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *