निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । धनबाद में आयोजित तीसरा झारखंड राज्य गतका का चैंपियनशिप 2025 के आयोजन धनबाद जिला गतका एसोसिएशन एवं गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में 23 एवं 24 अगस्त को आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में जामताड़ा जिला गतका एसोसिएशन विभिन्न आयु वर्ग के 16 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया थे। जामताड़ा जिला गतका एसोसिएशन के सचिव सोनू कु.मल्लिक ने बताया कि जामताड़ा जिले के गतका खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए । गतका के टीम इवेंट में अंडर 11 आयु वर्ग खिलाड़ियों प्रणीत गुप्ता , अक्षत तिवारी , तेज प्रताप ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किये। वही सिंगल सुटी इवेंट में अंडर 25 वर्ष बालिका वर्ग में हर्षिता पाल ने रजत पदक प्राप्त किये।
अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रिंसी गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त किये।
बालक वर्ग के अंडर 14 में प्रेम कुमार ने रजत पदक प्राप्त कीए। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में नमन चौहान कांस्य पदक प्राप्त किये। अंडर 11 बालक वर्ग में अब्दुल रेहान कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे।
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सफलता के लिए जामताड़ा जिला का गतका एसोसिएशन के संरक्षक दीपक दुबे, मधुसूदन दास, डॉ.भास्कर चांद, पूजा गुप्ता, सुनील सिंह सूरज कु.पासवान एवं जिला खेल पदाधिकारी तूफान कु.पोद्दार, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार सिंह ने बधाई एवं शुभकामना दिए।
