झरिया । झरिया के चार नंबर नई दुनिया में दिन शुक्रवार की दोपहर 2 बजे से 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन शुरू हुआ जो शनिवार को हवन के बाद सम्पन्न हुआ, इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का आयोजन किया गया । भजन मंडली के द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया। पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की गई। मौके पर कीर्तन समिति महेश वर्मा, अनिल साव, आदु रवानी, मोहित पांडेय, आशीष साव, अमित वर्मा, शानू साव, त्रिलोकी साव, राजकुमार रवानी, श्रवण साव, रंजन केसरी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
