अभिषेक मिश्रा
चासनाला । वन विभाग धनबाद एवं पीपल फॉर एनिमल्स टीम के द्वारा डीएफओ विकास पालीवाल के निर्देश पर करवाई करते हुए आज डिगवाडीह जोरापोखर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित वन्य प्राणी हरा तोता बेचते हुए वन विभाग ने छापामारी कर कई परिंदों को क़ैद से मुक्त कराया और साथ ही एक युवक को भी धर दबोचा। तोता बेचने वाले का नाम इमामुद्दीन है जो की डिगवाडीह 10 नंबर, माझी बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है। छापामारी के दौरान इमामुद्दीन के सहयोगियों ने वन विभाग को चारों तरफ से घेर लिया था और उनके गाड़ी को तोता सब को ले जाने एवं इमामुद्दीन को गिरफ्तार करने पर जबरन रोकने का प्रयास किया जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। अंत में वन विभाग के बिट ऑफिसर महावीर गोराई ने अपने सूझ बुझ से जोरापोखर थाना को फोन कर अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया उसके बाद उक्त युवक को पुलिस के सहयोग से जोरापोखर थाना लाया गया। जिसके बाद पकड़े गए तोता विक्रेता को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मेडिकल करवाकर कल सुबह जेल भेज दिया जाएगा। छापामारी करने में महावीर गोराई, गौतम कुमार एवं पीपल फॉर एनिमल्स के प्रभाकर बर्नवाल उपस्थित थे।
