निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । जिले में अपोलो टेली हेल्थ मल्टी स्पेशलिस्ट टेलीक्लीनिक सरखेलडीह शीतल कुटीर मे विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया। इस टेली हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन जामताड़ा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, राजदेव और यू पी लखनऊ के ए डी एम जिया करीम के संयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलन करके उद्घाटन किया गया। जिसके बाद मरीजों के लिए केंद्र को खोल दिया गया। इस मौके पर समाजसेवी तरुण गुप्ता ने सिविल सर्जन और सभी मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा ने कहा की आज के परिवेश में इस तरह के टेली हेल्थ क्लीनिक जामताड़ा में होना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। यहां पर आप स्पेशलिस्ट अपोलो के डॉक्टरों से सलाह और इलाज करा सकते हैं। जामताड़ा में पहली बार इस तरह का प्रयास जो प्रारंभ किया गया है मैं दिल से उनका स्वागत करता हूं। आम लोग जो इलाज के लिए दूसरे बड़े शहरों में जाते थे, अब उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह लोग सीधे इस क्लीनिक में आकर के अपोलो चेन्नई और हैदराबाद के डॉक्टरों से सीधा संवाद करके अपना बेहतर इलाज करा सकते हैं।

इस क्लीनिक में सारी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। यह जानकर काफी प्रशंसा हुई की मरीज को सारे जांच प्रक्रिया भी यहां पर पूर्ण कर ली जाएगी। आप यहां पर बैठे सुपर स्पेशलिस्ट और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से भी सीधा संवाद के माध्यम से इलाज करा कर समय और पैसे की बचत कर सकते हैं।  इस मौके डॉ राज देव ने अपोलो के इस इलाज के सारे सिस्टम का विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को जानकारी दिया और कहा कि आपके बेहतर स्वास्थ्य की चिंता करना हम अपोलो परिवार का मूल मंत्र होगा। कम रेट में आपको बेहतर से बेहतर सुविधा कैसे मिले इसका ख्याल इस किलिनीक में किया जाएगा।

लखनऊ के एडीएम जिया करीम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अभी उत्तर प्रदेश सरकार में कार्यरत हूं लेकिन मेरी जन्मभूमि जामताड़ा है और इस मौके पर यहां आकर मुझे जानकारी मिली कि इतनी बेहतर सुविधा यही जामताड़ा में मिल जाएगी, उससे आम लोगों को काफी परेशानियों से बचाव होगा ।मेरी शुभकामना इस क्लीनिक को है। कार्यक्रम का संचालन अपोलो के ऑर्डिनेटर सुकुमार मंडल कर रहे थे। इस मौके पर काफी बड़ी संख्या में जामताड़ा शहर के बुद्धिजीवी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *