अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत 18जुलाई को हुए घटना मे साउथ क्लोनी आज़ाद नगर निवासी गुडू ओझा को गिरफ्तार कर पाथरडीह पुलिस ने जेल भेज दिया है और अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापमारी कर रही है । बताते चले की आठरह जुलाई की रात पुलिस गस्ती के दौरान साउथ क्लोनी स्थित आज़ाद नगर के निकट कुछ युवक जमवाडा लगाए हुए थे पुलिस मौक़े पर पहुंच पूछताछ करने लगी इसी क्रम मे युवको ने पथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा स अ नि रामजी रवि अन्य के साथ उलझ गए और दुर्व्यवहार कर मौक़े से फरार हो गए थे । वही इस मामले मे सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मामला दर्ज कर आरोपी गुडू ओझा को पुलिस ने को धनबाद जेल भेज दिया तथा अन्य आरोपीओं की तलाश जारी है l
