कुमार अजय
कतरास। तेतुलमारी नया मोड़ के बीच पांडेडीडीह टील्हा पर स्थित माँ मनसा मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर आस पास के क्षेत्र के भारी संख्या में महिला व अन्य श्रद्धालुओं ने नागदेवता व माँ मनसा को दूध लावा,बतासा, फल आदि अर्पण पर मनोकामना पूर्ण के लिये विधि पूर्वक पूजा अर्चना की,मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि आज से 21 वर्ष पूर्व उक्त स्थल पर नाग नागिन खेलते खेलते प्राण त्याग दिये थे तब से यहाँ सभी के सहयोग से मंदिर का स्थापना की ओर प्रत्येक वर्ष पूजा अर्चना व नाग पंचमी के दिन कमिटी द्वारा खीर महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।कमिटी के सदस्यों ने कहा कि सरकार से मांग करते है कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार व भव्यता के लिये धयान देकर और अच्छे तरीके से निर्माण हो,फिलहाल मंदिर ब्लास्टिंग के कारन जगह जगह जर्जर हो गयी है।कमिटी के कृष्ण भुइँया, श्याम कुमार, सोहित कुमार, मनोज कुमार,रोहित
अर्जुन चौहान, दीपक कुमार, जितेन्द्र भुइँया, संतोष भुइँया सहित अन्य लोग सक्रिय थे।
