निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र बढ़ईपाड़ा निवासी सुनील पासवान जो सी आई एस एफ़ के जवान थे और झारखण्ड के बोकारो जिला फुसरो में तैनात थे। जिसकी हत्या अज्ञात बदमाशों के द्वारा 23 अप्रैल 2025 को झारखंड के मिहिजाम और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित डोमदहा में हुई थी। हत्या के लगभग तीन माह बाद पश्चिम बंगाल रूपनारायणपुर पुलिस को सफलता मिली, जिसमें जवान की हत्या के मामले में मिहिजाम से कुख्यात अपराधी राहुल गुप्ता उर्फ मुर्गी को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। अब रूपनारायणपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर से घटना के दिन पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन डोमदहा में सुनील पासवान की जमीन पर राहुल गुप्ता उर्फ मुर्गी और उसके साथी शराब पी रहे थे। जब सुनील ने इसका विरोध किया तो बहस बढ़ गई और इसी दौरान उसे गोली मार दी गई। पुलिस ने बताया कि यह गैंग बेहद शातिर है और अपराध के बाद खुद की पहचान छुपाने के लिए हुलिया बदल लेता है। गैंग के सदस्य पकड़े जाने से बचने के लिए दाढ़ी और बाल मुंडवाकर अलग लुक में घूमते हैं।
गिरफ्तार आरोपी मुर्गी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। 12 अगस्त 2024 को वह असम राइफल्स के जवान ओमप्रकाश भारती से लूटपाट के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा, 30 जनवरी को मिहिजाम में केटरिंग कर्मी राहुल सिंह की हत्या के मामले में एक महीने पहले ही उसने कोर्ट में सरेंडर किया था। इतना ही नहीं, 6 मार्च को विनय यादव पर गोली चलाने की घटना में भी उसका नाम सामने आया था। रूपनारायणपुर थाना प्रभारी अरुणभ भट्टाचार्य ने बताया कि इस पूरे गिरोह का सरगना युवराज यादव अभी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि पूरे गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
