अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह स्थित सुतूकडीह मध्य विद्यालय प्रांगण मे चार कमरा के भवन नवनिर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान कार्य अनियमितता बर्तने पर भवन निर्माण कार्य धनबाद के एसडीओ रोनित कुमार कार्य स्थल पहुंच हो रहे नव निर्माण कार्य के निरिक्षण किया कार्य मे हो रहे अनियमितता पर ठेकेदार को दूरभाष पर ही फटकार लगाई। कहा की कार्य मे अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताते चले की स्कुल भवन नवनिर्माण कार्य मे अनियमितता बरतने की शिकायत भजपा नेता शिवांश श्रीवास्तव द्वारा की गई थी। जिसके बाद एसडीओ रोनित कुमार ने निरिक्षण किया कहा की क्षेत्र मे हो रहे कार्य की शिकायत मिलने पर ही सुधार हो सकती है। अनियमिता हर हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौक़े पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, आस पास के लोग उपस्थित थे।
