अभिषेक मिश्रा
बलियापुर/चासनाला । बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के ब्राह्मण टोला ,बनिया टोला के ट्रांसफार्मर 3 महीने के अंदर दो बार जल गया l इससे पहले भी विधायक चंद्र देव महतो के द्वारा तुरंत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया था वही दो दिन पहले फिर ब्राह्मण एवं बनिया टोला का ट्रांसफार्मर जल गया l ग्रामीणों एवं सक्रिय युवकों के द्वारा यह खबर माले नेता आनंद मायपाल, प्रभास पाल , शीतल दत्ता एवं सुरजीत चंद्र को दिया l उन्होंने इसकी जानकारी विधायक जी को दिया l विधायक जी ने तुरंत नया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध करवायाl ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के दुख सुख और समस्या का तत्पर निदान कर रहे हैं ऐसे विधायक को तहे दिल से धन्यवाद l
