निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज जामताड़ा नगर कांग्रेस कमिटी की बैठक पाटोदिया धर्मशाला में हुई’ जिसकी अध्यक्षता नगर महासचिव तपन दास ने की। बैठक में नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि जामताड़ा नगर पंचायत के हर वार्ड में एक सशक्त वार्ड कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। नगर में 1000 नए कार्यकर्ता जोड़े जाएंगे हर शाम एक वार्ड के नाम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी हर समस्या के लिए काफी गंभीर रहते है वैसी कोई बात हो तो निश्चित तौर पर उनको जानकारी दी जायेगी। मौके पर महासचिव तपन दास एवं शान शेख ने कहा कि हर वार्ड में कई तरह की समस्या है जिससे लोगों के दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। मौके पर नगर कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष रियाज शेख , महासचिव सान शेख सचिव गुलाब अंसारी ,प्रियांशु कुमार ,राहुल राउत,अमनदीप सिन्हा, मोहम्मद रजा, छोटू मिर्धा, अजय हेंब्रम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
