कुमार अजय

केशलपुर मुंडा बस्ती में भू-धसान से प्रभावित लोगो मे दहशत,सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने प्रभावित लोगो से मिल कर जल्द पुनर्वास कराने का दिया आश्वासन, बीसीसीएल अधिकारी पर भड़के सांसद

कतरास । बाघमारा के बीसीसीएल अग्निप्रभावित, डेंजर जोन, परियोजना के नजदीक रहने वाले लोगो की तकलीफ लगातार हो रही बारिश के चलते बढ़ गई।वही उस तकलीफ को बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कम्पनी इन लोगो की परेशानी को ओर भी बढ़ा रही है।हैवी ब्लास्टिंग के कारण घरों में दरार आ रही है।जमीन फट जा रही है।लगातार भूधसान के कारण लोग दहशत में है। रामकनाली ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत केशलपुर में संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी के हैवी ब्लास्टिंग के कारण मुंडा बस्ती में भू-धसान की घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग तेज कर दी है। वही घटनास्थल पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।बीसीसीएल के अधिकारी पर स्थिति को देख भड़के।पुनर्वास जब तक नही किया जाता तब तक के लिये काम को बंद करने का निर्देश दिया।
सांसद ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुंडा बस्ती और पास की कुमार पट्टी के लोगों की जान खतरे में है और यदि तत्काल प्रभाव से पुनर्वास की कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रशासन और बीसीसीएल दोनों जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *