झरिया । सेल कंपनी की जीतपुर कोलियरी को जल रिसाव से संभावित खतरा बताकर प्रबंधन द्वारा 1 जुलाई से खदान को बंद किए जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। मामले को लेकर संयुक्त मोर्चा के समर्थकों ने एक ओर जहां शुक्रवार को कोलियरी परिसर में विरोध प्रदर्शन कर खदान चालू कराने की प्रबंधन से मांग किया तो वही ठेका कर्मियों एवं स्थानीय समस्याओं के मुद्दे पर आज राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश यादव के नेतृत्व में रणजीत यादव,रीना पासवान एवं उदय शर्मा ने आज जिले के उपायुक्त से मिलकर उसे मजदूरों से जुड़ी तीन सूत्री मांगपत्र देकर जनहित तथा मजदूर हित में तत्काल हस्तक्षेप कर समस्याओं के अविलंब समाधान करने की मांग किया है। मांगपत्र में श्री यादव ने सेल के वर्तमान जीएम मनीष कुमार पर साजिश के तहत ठेकेदार को लाभ पहुंचाने को तथा 856 करोड़ की पेनाल्टी का घोटाला करने को गलत मसौदा तैयार कर खदान को बंद करने का आरोप लगाते हुए खदान बंदी से जुड़ी सभी मुद्दे की जांच कराने की मांग किया । उन्होंने उपायुक्त से कहा कि खदान बंद होने से जीतपुर के लगभग बीस हजार लोग पानी बिजली की समस्या से प्रभावित होंगे तथा 6 सौ असंगठित मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। नेताओं ने कहा कि जबतक मजदूरों तथा स्थानीय लोगों को न्याय नहीं मिलता है तबतक उनके संगठन का आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *