अभिषेक मिश्रा
चासनाला । भौरा 4नंबर के बिस्थापितो को बीसीसीएल के द्वारा भौरा भगत सिंह पार्क अवस्थित आवास में बसाया गया था। और बीसीसीएल के प्रबन्धक के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि भौंरा चार नंबर के विस्थापितों को सामुदायिक भवन या क्लब की व्यवस्था दी जाएगी । लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी हम ग्रामीणों को क्लब या सामुदायिक भवन की सुविधा बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा नहीं दी गई। जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगो ने सोमवार को भौरा इजी एरिया के महाप्रबंधक से मिले और उन्हें अवगत कराया की हमें जल्द से जल्द क्लब या सामुदायिक भवन का व्यवस्था किया जाए।। अगर इसकी व्यवस्था हम ग्रामीणों को नहीं दिया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। मौके ऊषा देवी,मनीषा कुमारी,प्रीति कुमारी, अंजली कुमारी,गीता देवी,रेशमी कुमारी,राधा कुमारी, पूनम सोनकर,प्रभा देवी कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे।
