कुमार अजय
कतरास । बिजली की समस्या को लेकर
वेस्टमुडीडीह के स्थानीय ग्रामीणों ने अंगार पथरा स्थित कांटा पहाड़ी सब स्टेशन पहुँचकर जमकर बवाल कांटा इस दरम्यान बीसीसीएल कर्मियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट भी होने की सूचना है ,हलाकि तुरंत सीआईएसएफ जवान ने मौके पर पहुँचकर दोनो पक्षो को शांत करवाया ,वही घटना के बाद बीसीसीएल एरिया 4 के अभियंता रीतेश सिंह ने अपने वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दिया तथा गजली टांड थाना पहुँचकर वेस्टमुडीडीह के 20 –25 लोगो के खिलाफ नाजायज़ मजमा लगाकर सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने बिजली डिसकनेक्ट करने और मारपीट कर घायल करने का लिखित शिकायत दर्ज करवाया है वही दूसरे पक्ष के स्थानीय संगीत सिंह ने तेतुलमारी थाना पहुँचकर अभियंता के खिलाफ टेलिफ़ोनिक धमकी देने और दुर्ब्यावहार करने का आरोप लगाया । मौके पर स्थानीय संगीत सिंह,सुनील सिंह,बिट्टू सिंह, बिट्टू ठाकुर ,रौशन रजक,राजेश तिवारी,दीपू सिंह,अप्पू कुमार,बौवा कुमार,गोपाल कुमार,शुभम रॉय, सिकंदर सिंह,सहित अन्य लोग तथा दर्जनों बीसीसीएल कर्मी मौजूद थे ।
