निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । जिले के कुंडहित मुख्यालय स्थित एक आवासीय बालिका विद्यालय से एक गंभीर मामला सामने आया है। विद्यालय के प्रिंसिपल पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया, जिसके चलते उन्होंने धानुक डीह मोड़ पर आसनसोल-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर कुंडहित थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।
