निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । भारतीय खाद्य निगम एफसीआई में दो दिन पूर्व पांच ट्रक भीगा और गुणवत्ताहीन, बदबूदार चावल की बोरियां पहुंची, जिसे उतार भी लिया गया, गुणवत्ताहीन चावल की बोरियां का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद भारतीय खाद्य निगम देवघर मंडल ने आनन फानन में एक कमिटी गठित कर जांच करने का आदेश जारी कर दिया। बताते चलें कि जामताड़ा एफ़ सी आई चावल गोदाम में मां तारा नाम से चला रहे कंपनी के कॉन्टेक्टर अजय शर्मा की लापरवाही से पाँच ट्रक चावल जो गरीबों में राज्य सरकार के द्वारा वितरण किया जाता वो पूरी तरह खराब हो गया। वहीं आज देवघर मंडल के प्रभारी आकाश कुमार जामताड़ा एफ़ सी आई गोदाम पहुँचे और स्वयं जांच किया, जिसमें खराब गुणवत्ता की चावल की बोरिया देख दंग रह गए, वहीं ट्रांसपोर्ट से सप्लाई करने वाले कंपनी को भी नोटिश जारी कर एफ़ सी आई जामताड़ा गोदाम आने को कहा गया था, लेकिन कंपनी का कोई भी सदस्य नही पहुँचे। एफ़ सी आई कार्यालय में देवघर मंडल के प्रभारी आकाश कुमार मीडिया से रूबरू हुए जहां उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व सूचना मिली थी कि जामताड़ा एफ सी आई गोदाम के बाहर पांच चावल ट्रक पहुँचा है, जो भीगा, बदबूदार है। उसी दिन हमलोगों ने एक कमिटी को जामताड़ा भेजा था, जांच कमिटी ने घटना को सत्य पाया, जिसे देखते हुवे मैंने स्वयं यहां आया हूँ। और देखकर जांच किया हूँ, जो भी चावल की बोरिया खराब स्थिति में है उसे अलग कराया जा रहा है। माँ तारा कॉन्टेक्टर अजय शर्मा के लापहरवाही से ऐसा हुआ है इनके खिलाफ एन एफ़ एस ए के तहत दंडात्मक करवाई करने जा रहे हैं।
