निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव, जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता से शिष्टाचार मुलाकात किया। दोनों नेताओं ने एसपी को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और जिले में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए उनकी सराहना की विशेष रूप से साइबर अपराध के विरुद्ध जारी एसपी मेहता की सख्त कार्रवाई की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जामताड़ा लंबे समय से साइबर अपराध के लिए चर्चित रहा है, लेकिन एसपी मेहता के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने इस पर जिस तरह से लगाम लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह की सख्ती से जिले में अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी और आम जनता को न्याय मिलेगा।
