झरिया । शनिवार को झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर स्थित गुलगुलिया पट्टी तालाब में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान गुलगुलिया पट्टी निवासी शंकर भुइँया उर्फ बुचकुनिया भुइँया लगभग 38 वर्ष के रूप में हुई है । मृतक पिछले दो दिनों से लापता था । मृतक के परिजन दो दिनों से युवक की तलाश करते रहें, अपने रिश्तेदारों व गांव पर भी काफी खोजबीन की लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया । वही आज सुबह युवक का मोबाइल और चप्पल तालाब के पास मिला, जिसकी सूचना पर झरिया पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जब तालाब में खोजबीन शुरू हुई तो कुछ देर के बाद युवक का शव मिला । स्थानीय लोगों का कहना है कि शव देखने से प्रतीत होता है कि इसकी निर्मम तरीके से हत्या कर पत्थर से बांधकर शव को तालाब में फेंक दिया गया है । वही शव मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है । परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । वहीं मृतक की पत्नी व तीन बच्चे से भरा पूरा परिवार है । वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है ।
