झरिया । जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुक्रवार को विधि विधान के साथ पूजा- अर्चना के बाद झरिया के पंच मंदिर से निकाला गया। झरिया नगर का भ्रमण कर भक्तों संग भगवान झरिया के चार नंबर टैक्सी स्टैंड मासीबाड़ी पहुंचे। जहां भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा का भव्य स्वागत किया। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने आस्था के साथ प्रभू का रथ खींचकर परिवार और समाज के लिए मंगल कामना की। श्रद्धालुओ ने जय जगन्नाथ… राधे राधे, गोविंद गोविंद, राधे राधे गोविंद बोला हरि गोपाल बोला… जय जय राधा रमण हरि बोल… नाथ के नाथ जगनाथ आदि के जयकारे लगा रहे थे। श्रद्धालुअों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। रथ यात्रा पंचदेव मंदिर से शाम करीब 4.00 बजे निकाली। शहर बाटा मोड़, सब्जी पट्टी हनुमान मंदिर, घटक मंदिर, लक्ष्मीनिया मोड़ श्री राणी सती मंदिर, लाल बाजार श्री सत्यनारायण मंदिर, श्री श्याम मंदिर, चिल्ड्रेन पार्क मोड़ श्री राम जानकी मंदिर होते हुए चार नंबर मां मंगला चंडी मंदिर आदि स्थानों पर रथ का भव्य स्वागत किया गया । झरिया के श्रद्धालु जहां पूजा में शामिल हुए, वहीं रथयात्रा में भी साथ-साथ चले।
भजन-कीर्तन करते बृज गोपिका मिशन के श्रद्धालुगण।
रथ यात्रा के अायोजन में इनका रहा सराहनीय योगदान विष्णु त्रिपाठी, राजकुमार अग्रवाल, हरीश जोशी, अवधेश साव, सत्यनारायण भोजगडिया, श्रीकांत अम्बष्ट, रामश्रेष्ठ झा, दिलीप भारती, अशोक शर्राफ, संजय वर्मा, अजय वर्मा, मनोज शर्मा, बीरेन्द्र बहादूर सिंह, अशोक दत्ता, लोकेश गुप्ता, मिकी अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।
