अभिषेक मिश्रा
चासनाला । पाथरडीह पुलिस ने चोरी कांड में फरार अभियुक्त भूलन बरारी सराफत पुर निवासी कलाम खान के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे शुक्रवार को धनबाद जेल भेज दिया है। पाथरडीह पुलिस के अनुसार पाथरडीह कोल वाशरी कालोनी में क्वाटर संख्या सी 22 में वर्ष 2022 में हुई चोरी कांड के मामले में कलाम खान के विरुद्ध कांड संख्या 31/22 दिनांक 20/10/2022 मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से कलाम फरार हो गया था।
