अभिषेक मिश्रा
चासनाला । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज सिंदरी धनबाद में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के 72 वॉ पुण्यतिथि पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने मनाया और उनके बलिदान को याद किया। प्रभारी प्राचार्य ने इनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए, बताया कि इन्हीं का नारा था की एक देश में एक विधान एक निशान और एक प्रधान होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो उमा लाल दास,प्रो अजय कुमार,प्रो पिंकी सिंह,प्रो सहाना राय,प्रो कुमारी रमा, प्रो प्रियंका कुमारी,प्रो उमेश कुमार मिश्रा, प्रो हर्ष सिंह,प्रो गीता कुमारी,प्रो उज्जवल कुमार,प्रो राहुल कुमार महतो,मदन मोहन पाठक, शिवपूजन सिंह, सुकुमार चक्रवर्ती, अनिल कुमार बाउरी, रूपा चक्रवर्ती,पुनम कुमारी,पुरन सिंह, सावित्री, बेबी देवी, राकेश कुमार महतो, गोपाल धीवर, एवं जगदीश उपस्थित हुए।
