झरिया । झरिया के विभिन्न व्यवसायिक संगठनों ने झमाडा के द्वारा गत सप्ताह से जलापूर्ति नहीं होने से झरिया की लाखों आबादी में हाहाकार मची है और झमाडा प्रबंधक घोर निद्रा में सोई हुई है। उन्हें जनता की कष्टों से कोई मतलब नहीं है।हर वर्ष मानसून आना सुनिश्चित है तो इसका स्थाई समाधान क्यों नहीं किया जाता है।दिशा की बैठक दिशाहीन और जनहित के विपरित है। ऐसे में आज विरोध स्वरूप व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकर पूरे झरिया का भ्रमण किया, और कहा की प्रबंधन कोई वैकल्पिक व्यवस्था करके आपूर्ती सुनिश्चित करे नहीं तो झरिया की जनता बाध्य होकर चरण बद्ध आंदोलन को बाध्य होगी। कार्यक्रम में उपेन्द्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, उमाचरण रजवार, सत्यनारायण भोजगारिया, पूर्व पार्षद अनूप साव, अमित साव(दीपू), राजेश श्रीवास्तव, नवीन केशरी, अजीत ओझा,राकेश जालान, प्रकाश शर्मा, पालिंद्र कुमार,सनोज साव, रोशन कुमार, सज्जाद अंसारी, घनश्याम रजक, मो.इम्तियाज, जगदीश साव, अशोक रवानी, राजा राम,मो.फैयाज, मो. सहजाद, अनील गुप्ता, दिलीप कुमार साव, पिंटू वर्मा, आदि थे।
