धनबाद । 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती को ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने धनबाद के ब्लड बेंको में रक्त की कमी एवं ज़रूरत मंदो का ख़याल रखते हुए हर महीने के 2 तारीख को 2 यूनिट ब्लड डोनेट करने का संकल्प का लगातार पहल करते हुए अगले महीने गौतम कुमार मंडल धनबाद से बाहर रहेंगे और रक्तदान करने वाले डोनर भी आगामी 2 तारीख को धनबाद में नहीं रहेंगे इसलिये मुहिम को जारी रखने के उद्देश्य से आज 21 जून 2025 योगा दिवस पर 3 यूनिट रक्तदान साजस ब्लड सेंटर, धनबाद में अगले महीना का रक्तदान एडवांस के रूप में ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के सदस्य पलामू के थाना प्रभारी सौरव चौबे और विष्णु चौबे एवं चंदन पाठक के साथ पहुँच कर मुहिम को सफल बनाते हुए 3 यूनिट रक्तदान-महादान किया ताकि मुहिम जारी रहें।
मोके पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, सदस्य सचिन मंडल, ब्लड बैंक के प्रभारी सुदीप पांडेय एवं अन्य मौजूद थे।
ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष गौतम कमार मंडल ने कहा महिम आगे भी जारी
