अभिषेक मिश्रा
चासनाला । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) सिंदरी नगर कमेटी की बैठक 22जून दिन रविवार को रंगामाटी सिंदरी में संपन्न हुई!
इस दौरान बैठक में सबसे पहले कश्मीर के पहलगाव में निर्दोष पर्यटकों की आतंकवादी द्वारा किए गए हत्या, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कश्मीर में मारे गए निर्दोष नागरिकों, अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों, फिलिस्तीन के गाजा में मारे गए नागरिकों, ईरान इजरायल युद्ध में मारे नागरिकों के प्रति 1 मिनट का मन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में एडवा सिंदरी नगर कमेटी का सम्मेलन जल्द कराने पर विचार हुआ। सिंदरी नगर कमेटी का सम्मेलन जुलाई- अगस्त में करने पर सहमति बनी।
बैठक की अध्यक्षता सिंदरी नगर कमेटी अध्यक्ष रानी मिश्रा ने की।
आज की बैठक में सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, मिठू दास, रंजू देवी सविता सिंह, उर्मिला टुडू, सोनाली ,चंपा ,रोजी स्वैन , पानू मोदक ,प्रभाती मोदक ,नमिता ,चायना देवी, सिया ,कांति देवी, सुनीता मुख्य रूप से उपस्थित थी।
